गंगा में बहे दो युवक, एक को बचाया

रुड़की। फतवा गांव के पास गंगा में दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने एक युवक को बचा लिया जबकि दूसरे का पता नहीं लग पाया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। भिक्कमपुर गांव निवासी संदीप पुत्र धर्मपाल और तालिब पुत्र जामीन दोनों फतवा गांव के सामने गंगा में घूमने के लिए गए थे। इस दौरान गंगा में दोनों कुछ अंदर हाथ पैर धोने के लिए गए तो पानी के तेज बहाव में बहने लगे। गंगा के पास खेत में काम कर रहे लोगों ने पानी में युवकों को बहते देखा तो वह गंगा में कूद पड़े। किसी तरह तालिब को गंगा से बाहर निकाला जबकि दूसरा युवक संदीप (28) पानी के तेज बहाव में बह गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version