15/03/2025
होली खेलकर वापस आ रहे युवक पर हमला

रुड़की(आरएनएस)। कृष्णानगर कॉलोनी में शुक्रवार को होली खेलकर वापस आ रहे युवक पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिसके चलते युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। तहरीर के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रीत विहार कॉलोनी निवासी शोवित शर्मा बीते शुक्रवार की शाम को क्षेत्र के कृष्णानगर गली नंबर 20 में अपने परिचितों के यहां पर होली खेलने के लिए गया था। वापसी में कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास भी चल रहे हैं।