तालाब में मिला युवक का शव

रुड़की(आरएनएस)। चुड़ियाला गांव के तालाब में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से आस पास हडकंप मच गया। शव को तालाब में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान दोड़बसी गांव के आदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार चूड़ीयाला गांव स्थित तालाब में युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकाला और आसपास मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। जिसमें शव की पहचान आदेश कुमार, निवासी दोड़बसी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों के भी मामले की जानकारी दी है। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तालाब में मिले शव का पंचनामा कर,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तालाब में युवक किन परिस्थितयों में गया था या गिरा था इसकी जांच की जा रही है।


Exit mobile version