रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन भुगतान करने की मांग की

देहरादून। रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने अगस्त महीने का वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष जताया। यूनियन ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन चल रहा है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को अगस्त महीने का वेतन भी नहीं मिल पाया, जिस कारण कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। अब रोडवेज बसों का संचालन भी बढ़ गया है। निगम की आय में भी रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है।


Exit mobile version