किशोरी के अपहरण में युवक पर मुकदमा दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि चकराता क्षेत्र के कुनावा गांव निवासी एक युवक उनकी सोलह वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया। किशोरी की बरामदगी व आरोपी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। महिला ने तहरीर में बताया कि बारह मई को उसकी नाबालिग बेटी घर से अचानक लापता हो गयी। बताया कि बाद में तलाश करने पर पता चला कि उसकी बेटी को विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र बुद्धूराम निवासी ग्राम तुनावा चकराता बहला फुसलाकर ले गया। महिला ने कहा कि उसे डर है कि कहीं उसकी नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी न हो जाय। महिला ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व बेटी की तलाश करने की मांग की। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस तलाश कर रही है। बताया कि मामले की जांच एसआई नीमा रावत को सौंपी गयी है।