पीएम सूर्य घर सोलर सब्सिडी पर दखल दे नियामक आयोग

देहरादून(आरएनएस)।   पीएम सूर्यघर योजना में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं की सब्सिडी अटकने का मामला उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग पहुंच गया है। उपभोक्ताओं ने अध्यक्ष विद्युत नियामक आयोग से सब्सिडी का समय पर भुगतान न होने की शिकायत की है। इसके साथ ही वेंडरों के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही का भी मामला उठाया। उपभोक्ताओं की ओर से आयोग अध्यक्ष से इस मामले में तत्काल दखल देने की मांग की गई। उपभोक्ता वीरू बिष्ट ने कहा कि वेंडरों की लापरवाही से आम जनता को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है।
वेंडरों और ऊर्जा निगम के अधिकारियों की वजह से उपभोक्ता सब्सिडी के लिए विभागों के महीने से चक्कर काट रहे हैं। सोलर प्लांट लगने के कई महीनों बाद भी वेंडर जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय पोर्टल पर योजना की प्रगति संबंधी जानकारी समय पर अपलोड नहीं की जा रही है। इससे केंद्र सरकार समेत राज्य सरकार की सब्सिडी उपभोक्ताओं के खाते में नहीं आ रही है। कहा कि 31 मार्च से पहले सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को भी इस लापरवाही, देरी के कारण सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब कहा जा रहा है कि ऐसी उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा। कहा कि न डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड हो रहे हैं। न यूपीसीएल समय पर निरीक्षण कर रहा है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओें के यहां प्लांट लग रहे हैं, उन्हें बिजली का नया मीटर भी अपने निजी खर्चे पर खरीदना पड़ रहा है। मीटर खराब होने पर उपभोक्ता को दोबारा मीटर खरीद कर लगाना पड़ रहा है। इससे उपभोक्ता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कहा कि समय पर सब्सिडी का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version