05/12/2024
रोडवेज कर्मचारियों ने की महंगाई भत्ता देने की मांग

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू नहीं करने पर आक्रोश जताया। यूनियन ने प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है। पत्र में प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2024 को शासन ने महंगाई भत्ता 46 से 50 फीसदी करने के आदेश किए थे। इसके बाद इसे बढ़ाकर 50 से 53 करने के आदेश किए गए। सभी सरकारी विभागों में कर्मचारियों को 53 फीसदी भत्ता मिलने लगा है, लेकिन रोडवेज में अभी तक यह लागू नहीं हो पाया। जिस कारण कर्मचारी निराश हैं, उनको सात फीसदी भत्ते का नुकसान हो रहा है। उन्होंने जल्द ही शासन के आदेश लागू करने की मांग की है। अवशेष भत्ते का भुगतान एक मुश्त करने की मांग की है।