रोडवेज बसों में टैक्स चोरी का सामान आने की होगी अब जांच

हल्द्वानी(आरएनएस)। रोडवेज की बसों में टैक्स चोरी का माल लाये जाने की अब सघन जांच होगी। परिवहन निगम के कार्रवाई नहीं करने पर अब जिला प्रशासन ने निगम प्रबंधन को बस अड्डे में बसों में बाहरी प्रांतों से आ रहे सामान की जांच करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कुछ लोग टैक्स बचाने के लिए रोडवेज बसों में दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ आदि से चोरी छिपे सामान मंगाने का धंधा कर रहे हैं। इस तरह सामान लाने से न तो सरकार को राजस्व की प्राप्त होती है और न ही उत्तराखंड परिवहन निगम को ही रेवेन्यू हासिल हो पाता है। टैक्स चोरी का माल लादकर लाने वाली बसों के परिचालक ऐसे सामान का 250 से 500 रुपये तक पैसा वसूल कर अपनी जेब भर लेते हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से टैक्स चोरी का माल हर दिन हल्द्वानी पहुंच रहा है। इस संबंध में परिवहन निगम के ढुलमुल रवैए को गंभीरता से लेते हुए इसका अब जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से हल्द्वानी डिपो और बस स्टेशन प्रबंधन को बसों में आ रहे सामान के बारे में जांच किए जाने के संबंध में पत्र जारी किया गया है। प्रशासन के इस पत्र के बाद परिहवन निगम प्रबंधन अब हरकत में आया है। इस आदेश के क्रम में सोमवार को बाहरी प्रांतों से यहां पहुंचीं कुछ बसों में जांच भी की गई, लेकिन फिलहाल निगम अधिकारियों के हाथ कुछ नहीं लगा। वहीं परिवहन निगम के सचल दलों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तय किया गया है कि हल्द्वानी बस अड्डा परिसर में यदि परिवहन निगम की बस से अनधिकृत सामान उतरता पाया गया तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।