12/11/2023
रिश्ता टूटने के बाद भी निकाह की जिद पर अड़ी युवती

रुड़की(आरएनएस)। सगाई के बाद रिश्ता टूटने से नाराज युवती मंगेतर से निकाह करने पर अड़ गई। मां के साथ युवती शनिवार को कोतवाली पहुंची। पुलिस को तहरीर देकर मंगेतर और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र की मोहम्मदपुर निवासी युवती का कुछ महीनों पूर्व बागोवाली जिला मुजफ्फरनगर के युवक से रिश्ता हुआ हुआ था। दोनों पक्षों में सगाई के बीच लेनदेन होने के बाद तीन दिसंबर को निकाह होना था। निकाह के लिए युवती के परिवार ने अपने सगे संबंधियों के घर शादी के कार्ड भिजवाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इस बीच दोनों पक्षों में दहेज को लेकर मामला बिगड़ा और सगाई टूट गई। आरोप है की मंगेतर बात नहीं कर रहा है।