बालेकी यूसुफपुर मेंकिसान की गोली मारकर हत्या

रुड़की। बालेकी यूसुफपुर में गन्ने की छिलाई करने गए किसान की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है। बालेकी यूसुफपुर निवासी विवेक कुमार (22) पुत्र अरविंद अपने खेत में गन्ना छीलने के लिए गया था। गन्ना छिलाई करते समय हत्यारों ने युवा किसान के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। कुछ देर बाद छिलाई के लिए पहुंचे अन्य खेत में पहुंचे। वहां विवेक को लहूलुहान हालत में खेत में पड़ा देखा। उसके सिर में गोली लगी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी आस-पास के गांव में पहुंची। बड़ी संख्या में लोग खेत की ओर पहुंच गए। हत्या की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के बारे में आसपास मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटाई। अब तक हत्या का कारण और हत्यारों का पता नहीं लग पाया है।


Exit mobile version