घरेलू विवाद में व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास

रुडकी। एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले में पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसवाखेड़ी निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने गृह क्लेश के चलते गुरुवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ती देख परिवार के लोग उन्हें लेकर लंढौरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उसका उपचार शुरू किया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक वह बयान देने के लायक नहीं थे। जिसके चलते पुलिस वापस लौट गई। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में उसके परिजनों ने बताया कि घर में विवाद के चलते उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


Exit mobile version