रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने की मांग

रुद्रपुर। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति के साथ ही धारा 27 के तहत स्थानान्तरण को लेकर कर्मचारियों ने निदेशक को संबोधित पत्र सीईओ को सौंपा। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफीसर्स एसोसिएशन के जनपदीय सचिव हरजीत सिंह ने कहा कि राज्यधीन सेवाओं में कार्मिकों की देय पदोन्नति प्रक्रिया की समीक्षा कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि 30 जून तक की संभावित रिक्ति और वर्ष 2020-21 की गोपनीय आख्या के आधार पर पुन: मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर डीपीसी कर समस्त अर्ह सदस्यों को पदोन्नति का लाभ दिलाया जाना था। उन्होंने मांग की है कि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद रिक्त है। इनकी पदोन्नति की जानी चाहिए। इस मौके पर जनपदीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती, अशोक कुमार शर्मा, हरिओम चौहान, शत्रुघ्न गंगवार, ललित पाठक, दिनेश चंद्र पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।


शेयर करें