रिजॉर्ट कर्मियों से मारपीट में लखनऊ के युवक पर मुकदमा

हल्द्वानी।  लखनऊ से घूमने आए पर्यटक ने रामनगर के दो रिजॉर्ट कर्मियों से मारपीट कर दी। पर्यटक पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। रिजॉर्ट कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपक रावत निवासी ग्राम ढेला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कानपुर रोड लखनऊ निवासी समीन खान ने जिंजर ग्रीन रिसोर्ट में उसके व उसके साथ कार्य करने वाले धीरज के साथ मारपीट व गाली गलौच की। चाकू से धीरज के कान पर हमला भी किया। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। रिसोर्ट का सामान भी तोड़ दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।