खेल से आती है लीडरशिप की भावना : रेखा आर्य

देहरादून। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। इससे हमारे अंदर लीडरशिप की भावना आती है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये बात खेल मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है, ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है,जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। उन्होनें कि आज नौकरी पाने के लिए भी खेलों को शिक्षा जितना ही महत्व है। ऐसे में बच्चों को खेल पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए जितना कि शिक्षा पर। बाल एवं बालिका निकेतन के बच्चों के लिए ये खेलखूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी भी मौजूद रहे। इस दौराख खेल मंत्री ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान निदेशक खेल जितेंन्द्र सोनकर, उपनिदेशक खेल एसके सिंह, डीपीओ अखिलेश मिश्र, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version