मलबा आने से घंटों बाधित रहे बदरीनाथ-गंगोत्री और ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे

ॠषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ और ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग मलबा गिरने से बार-बार बाधित हो रहे हैं। शुक्रवार को भी दोनों मार्ग मलबा आने से घंटों बाधित रहे। इससे तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश में ही रोकना पड़ा। वहीं, दोनों मार्गों पर सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग बाधित रहे हैं। शुक्रवार को भी ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग मलबा आने से तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। जबकि, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर मलबा गिरने से कई बार वाहनों का जाम लगा। वहीं, नीलकंठ मार्ग पर भी मलबा गिरने से दिक्कत आई। शिवपुरी, बह्मपुरी और कौडियाला में मलबा गिरने से दिक्कत आई। मार्ग बाधित होने पर यात्रियों को ऋषिकेश में ही रोकना पड़ा। जबकि, नरेन्द्रनगर मार्ग पर कुछ समय के लिए भारी वाहनों का संचालन रोकना पड़ा। दोनों मार्गों पर मलबा गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने देवप्रयाग से भारी वाहनों को खाड़ी होकर ऋषिकेश भेजा। शुक्रवार को भी बदरीनाथ हाईवे तीन घंटे बाधित रहा। जबिक, नरेन्द्रनगर हाईवे पर वाहन रेंगकर चले। एनएच के सहायक अभियंता एनके द्विवेदी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर लगातार मलबा गिरने से दिक्क्त आ रही है। मलबा हटाने के लिए एनएच की टीम तैनात की गई है।

तीन माह में 24 दिन बाधित रहे मार्ग:  बीते तीन माह से बदरीनाथ और गंगोत्री मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। ऑलवेदर रोड के नाम पर प्रशासन ने आसान यातायात के बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन जिस तरह से मार्ग बाधित हो रहे हैं, उसको लेकर लोग दुविधा में है। बदरीनाथ हाईवे तीन माह में मलबा गिरने से 24 दिन बाधित रहा है। इससे चारधाम यात्री समेत लोकल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आने वाले दिनों में यही हालत रहे तो चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version