रिफंड पाने के झांसे में लगा 53 हजार का चूना

देहरादून। रिफंड के लिए शिकायत करना युवक को भारी पड़ गया। ऑनलाइन शिकायत करने पर एक कॉल आई। वह साइबर ठग था। उसने लिंक भेजकर उसे यूपीआई वॉलट से स्कैन कराया। स्कैन करते ही पीड़ित के खाते से 53,413 रुपये कट गए। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी प्रदीप सिंह निवासी नथुवावाला की साथ हुई। उन्होंने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के रिफंड के लिए कंज्यूमर कप्लेन पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद एक युवक ने कॉल की। उसने समाधान का झांसा देकर पीड़ित को चूना लगाया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें