रतगांव के ग्रामीण शत प्रतिशत करेंगे मतदान
चमोली(आरएनएस)। सड़क और पुल की समस्या से जूझ रहे विकासखंड थराली के रतगांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय टालकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया है। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत रतगांव के ग्रामीण लंबे समय से डाढरबगड़ में बुरसोल गांव के नीचे अवरुद्ध मार्ग को खोलने की मांग व 13 अगस्त 2023 को आई आपदा से बहे घटगाड़ गधेरे के पुल के स्थान पर वेली ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे जिस पर उन्होंने पूर्व में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसे देखते हुए जोनल मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली दिनेश मोहन गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने लोगों को बताया कि बरसात से पहले ढाडरबगड़-रतगांव अवरुद्ध मोटर मार्ग को तथा घटगाड़ गधेरे मे बेली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का निर्णय लिया है।