सड़क के लिए अनशन में बैठे युवाओं को प्रशासन ने जबरन उठाया

चमोली(आरएनएस)।  पिछले 25 वर्षों से अपने गांव डुमक के लिए सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का अनशन और प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। विकास संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया डुमक के ग्रामीणों ने सड़क की मांग के लिए 19 नवंबर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर भूख हड़ताल शुरू की थी। भंडारी ने बताया बुधवार देर शाम को प्रशासन ने भूख हड़ताल में बैठे अंकित भंडारी और अनिरुद्ध सिंह सनवाल को जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। विकास संघर्ष समिति के राजेन्द्र सिंह भंडारी, संरक्षक प्रेम सिंह सनवाल ने बताया सड़क के लिए मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठे अंकित भंडारी और अनिरुद्ध सिंह सनवाल को बुधवार की शाम को जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद अब उनके स्थान पर बुधवार शाम से ही जगदीश सिंह सनवाल और प्रदीप भंडारी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, जब तक ग्रामीणों का प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगी।


Exit mobile version