ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता पर सड़कों का सुधारीकरण किया जाए।
जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर पैराफीट, क्रैशबैरियर एवं साइनेज लगाए जाए। कहा कि पुलिस उपाधीक्षक, परिवहन अधिकारी एवं सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की चैकिंग पर विशेष ध्यान दें। ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अति संवेदनशील निर्माणधीन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष जनवरी से दिसंबर तक ओवर स्पीड के 118, ओवर लोडिंग में 105, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 26, शराब पीकर वाहन चलाने पर 04, बिना हेलमेट के 240, सीट वेल्ट, बिना डीएल, परमिट, फिटनेस व प्रदूषण में 2254 चालान कर 84.33 लाख जुर्माना वसूला गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी, पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version