राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच का हुआ अधिवेशन

पुरानी पेंशन दिलाने को पीएम-सीएम को पत्र लिखूंगा : मेयर

हल्द्वानी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को हल्द्वानी में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच (एनएमओपीएस) उत्तराखंड की नैनीताल जिला इकाई ने अधिवेशन का आयोजन किया। अधिवेशन में पहुंचे मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने आश्वासन दिया कि वे पुरानी पेंशन बहाली के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखेंगे। अधिवेशन में 500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। पीलीकोठी स्थित नर सिंह पैलेस में अधिवेशन का उद्घाटन मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के हितों के लिए जो बन सकेगा वह करेंगे। प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने सभी संगठनों से मिलकर पेंशन की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। बताया कि पेंशन बहाली के लिए सभी जनपदों के पदाधिकारियों का चिंतन शिविर देहरादून में 10 सितंबर को लगेगा। इसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु भी शिरकत करेंगे। जिलाध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति ने कहा कि हमें पुरानी पेंशन का लाभ मिलने तक निरंतर संघर्ष करते रहना होगा। जिला संयोजक पीसी जोशी ने कहा कि मंच के संघर्ष के कारण ही कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। जिला मंत्री मदन सिंह बर्तवाल ने सभी संगठनों का आभार जताया। इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला, इंजीनियर केके पाठक, कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र पाठक, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय, जिलामंत्री नमिता पाठक, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांत महामंत्री आरएस ऐरी, जिला संरक्षक रेखा धनिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, जिलामंत्री डिकर पडियार, नन्दन गोस्वामी, शोभा टम्टा, डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, डॉ. कन्नू जोशी, नवेन्दु मठपाल, पुष्पेश सांगा, ब्लॉक अध्यक्ष मदन गोस्वामी, गोपाल बिष्ट, रितेश रैक्वाल, गिरीश जोशी, गिरीश कांडपाल, ममता पाठक, कृष्णा बिष्ट, गौरीशंकर काण्डपाल आदि मौजूद रहे। संचालन मीना पलियाल ने किया।