रंगारंग कार्यक्रमों के बीच आयुध निर्माणी दिवस सम्पन्न
देहरादून। आयुध निर्माणी देहरादून में गुरूवार को आयुध निर्माणी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ ही आयुध गान से हुयी। इस बीच विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। आयुध निर्माणी दिवस की शुरूआत आयुध पैदल मार्च के साथ हुयी। सुबह इस पैदल मार्च को आयुध निर्माणी के महाप्रबधंक पी के दिक्षित ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद निर्माणी के प्रंागण में ध्वजा रोहण किया गया और आयुध गान के साथ ही महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आयुध निर्माणी बोर्ड के चेयरमैन एवं महानिदेशक सीएस विश्सकर्मा का संदेश पढक़र सुनाया गया। इसके पश्चात निर्माणी के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्माणी के महाप्रंबंधक पी के दिक्षित व डबल्यू डबल्यू ए की उपाध्यक्षा श्रीमति इति दिक्षित समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात गैस से भरे गुब्बारे हवा छोडक़र सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्रह्म कमल गु्रप व गायिका पूनम सती के साथी कलाकारों ने गढ़वाली, जौनसारी, कुमायुनी समेत अन्य गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर वहा उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही उन्होनें अपने कार्यक्रम के माध्यम से पहाड़़ की संस्कृति से भी लोगों को रूबरू कराया। इस दौरान अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पी के दिक्षित ने कहा कि आयुध निर्माणियों ने अपने अभी तक के इतिहास में जो सफर तय किया है वह हमें गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और सेना की हर आवश्यकता की पूर्ति हेतु तत्पर रहते है। उन्होंने आयुध निर्माणी दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम भविष्य में इसी तरह से देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इसके पश्चात निर्माणी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कल से लगाई गयी आयुध उत्पादों की प्रदर्शनी आज दूसरे दिन भी जारी रही। देर शाम के इसका समापन हुआ। प्रदर्शनी में आयुध निर्माणी के कर्मचारियों के परिजन निर्माणी में बन रहे उत्पादों से रूबरू हुए। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एस सी झा, राजेश शर्मा, उप श्रमायुक्त राहुल त्यागी, संयुक्त महाप्रबंधक कमलेश कुमार, वी चैधरी समेत सभी यूनियनो व एसोशियेशनो के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।