हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिला बार का शिष्टमंडल

काशीपुर(आरएनएस)।  काशीपुर बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे के नेतृत्व में नैनीताल में उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चीफ जस्टिस को एक मांगपत्र देकर उन्हें काशीपुर न्यायालयों से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया। अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस को अवगत कराया कि बाजपुर एवं जसपुर न्यायालय में निर्णय हुए मुकदमों की अपील एवं रिवीजन की सुनवाई जिला जज रुद्रपुर न्यायालय होती है, जबकि जसपुर एवं बाजपुर की दूरी रुद्रपुर से बहुत अधिक है। ऐसे में सस्ता एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए जसपुर और बाजपुर के मुकदमो की रिवीजन एवं अपील काशीपुर के प्रथम एडीजे न्यायालय में कराई जाए। प्रतिनिधि मंडल ने चीफ जस्टिस को काशीपुर बार में आने का भी न्यौता दिया। प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे, सचिव नृपेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी, मनोज चंद्र जोशी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version