4 अगस्त से होगा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का ट्रायल

ऋषिकेश।  ऋषिकेश नगर निगम के स्कूलों में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना हेतु ट्रायल चार अगस्त से होगा। इसके माध्यम से छह छात्र-छात्राओं का जिला स्तर के लिए चयन किया जाएगा। सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत की अध्यक्षता में नगर निगम ऋषिकेश अंतर्गत शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बैठक हुई। मास्टर ट्रेनर विकास नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की जानकारी दी। कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना लागू की गई है। इस योजना के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऋषिकेश नगर निगम के 40 वार्डों में स्थित समस्त स्कूलों में चार अगस्त अगस्त से ट्रायल होगा। वार्ड संख्या एक से 20 तक में स्थित स्कूलों के छात्र-छात्राओं का चार और पांच अगस्त को एसबीएम इंटर कॉलेज में ट्रायल होगा। वार्ड नंबर 21 से 40 में स्थित स्कूलों के लिए ट्रायल छह और सात अगस्त को जीआईसी आईडीपीएल में होगा। नौ और 10 अगस्त को एसबीएम इंटर कालेज में जिला स्तर के लिए नगर से छह छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। मौके पर इंदु काला, मोनिका चौहान आदि मौजूद थे।


Exit mobile version