मोनाल कप में आईटीएम, पेट्रोलियम विवि ने जीते मैच

देहरादून। देहरादून क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोनाल कप अंतर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के पहले क्वालिफायर मैच में आईटीएम देहरादून छह विकेट से विजयी रहा। आयुष क्रिकेट अकादमी में हुए मैच में पहले खेलते हुए एसजीआरआर पीजी कालेज ने दस ओवर में पांच विकेट खोकर 83 रन बनाए। कुनाल सिंह ने 31, प्रथम शर्मा ने 17 रन बनाए। गौरव कम्बोज ने 2, मनीष कुमार ने 2 विकेट लिए। जवाब में आईटीएम ने 9.1 ओवर में 89 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभम ने 36 रन बनाए। वहीं एलिमिनेटर राउंड में पेट्रोलियम विवि ने हिमालयन इंस्टीट्यूट को 37 रन से हराया। पेट्रोलियम विवि ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 203 रन बनाए। शक्ति केसर तिवारी ने 41, अर्जुन कपूर ने 75, अभिषेक ने 60 रन बनाए। हिमालयन इंस्टीट्यूट ने जवाब में 20 ओवर में दो विकेट खोकर सिर्फ 166 रन बनाए। केशव भट्ट ने 80, दिव्यांशु ने 52 रन बनाए।


Exit mobile version