प्रबंध निदेशक के तबादले से जीएमवीएन कर्मचारी नाराज

ऋषिकेश। गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक बदले जाने से जीएमवीएन कर्मचारी खफा हैं। कर्मचारी इस मामले में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर एमडी का तबादला रोकने की गुहार लगाएंगे। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित जीएमवीएन के पर्यटन कार्यालय में कर्मचारी संघ गढ़वाल मंडल विकास निगम की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इसमें जीएमवीएन कर्मियों ने निगम की प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया के तबादले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी ने कहा कि प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया के कार्यकाल में जीएमवीएन मंदी से उबरा है, इससे पिछले कई महीनों से बकाया वेतन का भुगतान संभव हो सका। वेतन भुगतान होने और जीएमवीएन के मंदी से उबरने से निगम कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। एमडी के 10 महीने में किए गए कार्य अविस्मरणीय है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रबंध निदेशक स्वाति एस भदौरिया का तबादला रुकवाने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री धामी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। मामले में पर्यटन मंत्री और मुख्य सचिव से भी मुलाकात करेंगे। मौके पर बृजमोहन जुयाल, संदीप मेवाड़, सूर्य प्रकाश विश्वास, चमन सिंह, मेघनाथ, हरपाल सिंह, उमा नेगी, सूर्यप्रकाश कोठारी, महादेव, नरेंद्र नौटियाल, पूरण सिंह, रणवीर रावत, अरविंद उनियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version