धर्मनगरी में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा आज राखी का त्यौहार

[smartslider3 slider="2"]

हरिद्वार। भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन आज सोमवार को धर्मनगरी में श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। पूरे दिन भर रक्षाबंधन का मुहूर्त रहेगा। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर धर्मनगरी में खासी चहल पहल दिखाई दी। ज्वालापुर के अलावा कई अन्य बाजारों में जाकर बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी खरीदी।रक्षाबंधन का त्योहार यदि अभिजीत मुहूर्त में मनाया जाए तो बेहद अच्छा रहता है। इसका फल भाई-बहन दोनों को ही प्राप्त होता है। आज सोमवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन का मुहूर्त सुबह 9:29 पर शुरू होगा जो शाम सूर्यास्त तक रहेगा। इस बीच दोपहर 11:49 से 12:47 बजे तक अभिजीत रहेगा। पंडित प्रतीक मिश्र पुरी ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने के लिए रेशम की डोरी सबसे शुभ रहेगी।रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम धर्मनगरी के कई बाजारों में चहल पहल दिखाई दी। ज्वालापुर पुराना रानीपुर, मध्य हरिद्वार, कनखल समेत कई अन्य बाजारों में उन्होंने अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीदी। उधर भाइयों ने अपनी बहनों को विशेष उपहार देने की तैयारियां की। आज त्योहार श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *