उत्तरी हरिद्वार में पानी की समस्या से दिक्कत


हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के कई हिस्सों में रविवार को पानी की सप्लाई ठप होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। अमृत योजना के तहत डाली गई पेयजल लाइन में दिक्कत आने से पानी की आपूर्ति बंद कर मरम्मत का कार्य किया गया। जिसके चलते दोपहर तक पानी बंद रहा। रविवार को भूपतवाला की मुखिया गली और शेर गली में डाली गई अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई में दिक्कत आ रही थी। लोगों की शिकायत के बाद जल संस्थान ने सप्लाई बंद कर लाइन की सफाई का कार्य कराया। जिसके चलते सुबह करीब 11 बजे पानी की सप्लाई बंद हो गई थी। इसके बाद 3:30 बजे चालू हुई। स्थानीय निवासी देवेंद्र शर्मा, विपिन कुमार, वंदना, मयंक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डाली गई लाइन में दिक्कत आ रही थी। दुर्गंध साथ ही लॉ प्रेशर की भी समस्या हो रही थी। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता विपिन चौहान का कहना है कि लाइन की सफाई के कार्य के चलते सप्लाई बंद हुई थी। कार्य के बाद आपूर्ति चालू कर दी गई।
