23/04/2025
खाई में गिरी मोटरसाइकिल, लाइनमैन गंभीर रूप से घायल

बागेश्वर। नागर-दोफाड़ क्षेत्र में बुधवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बाइक सवार लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल की पहचान जारती गांव, तहसील दुगनाकुरी निवासी 28 वर्षीय पवन सिंह मेहता के रूप में हुई है, जो ऊर्जा निगम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। वह नागर-दोफाड़ क्षेत्र में विद्युत लाइन सुधार कार्य के सिलसिले में गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर गुंजन के अनुसार, पवन के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।