बच्चों को दिया विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण

देहरादून(आरएनएस)। कल्पवृक्ष सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से बुधवार को नथुवावाला स्थित सुभाष चंद्र बोस एकेडमी में दस दिवसीय बूटकैंप का समापन किया गया। जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, योग, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी बोलना, रियल वर्क एनवायरनमेंट, सीखने के साथ साथ कमाना और अमेरिका-यूरोप के क्रियाशील आईटी विशेषज्ञ के साथ संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश सह-संयोजक दिगंबर सिंह नेगी ने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की। कहा कि वंचित वर्ग के छात्र इस तरह का प्रशिक्षण पाकर राज्य को नए आईटी उत्पादों और सेवाओं के साथ योगदान देंगे। कैंप में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने ऐप बनाकर भी दिखाए। जो कि लोगों की कई समस्याओं को समाधान करने में मददगार होंगे। कार्यक्रम में संस्था के महासचिव प्रदीप नेगी, राजीव महत्तो, अंकित रावत, पल्लवी बिष्ट, अनन्या बिष्ट, वेद पटवाल आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version