राजपुरा में बंद घर से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  पुलिस ने राजपुरा क्षेत्र के एक बंद घर से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को रेखा निवासी वार्ड नंबर 12 राजपुरा ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें कहा था कि 10 जनवरी को वह अपने मायके गई थी, वापस घर आने पर देखा तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर जेवर, नगद गायब थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपी लक्की निवासी राजपुरा को चोरी किए गए जेवरात (3 सोने की अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, 1 नथ, 1 चांदी का लॉकेट) व 4300 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


Exit mobile version