पेयजल टैंक निर्माण की उठाई मांग
पिथौरागढ़। जनमंच सोर ने प्रशासन से नगर और इससे लगे ग्रामीण इलाकों में पेयजल टैंक निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा विभिन्न पेयजल योजनाओं से मांग के सापेक्ष अधिक पानी मिल रहा है, लेकिन पर्याप्त टैंक न होने से लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। हालात यह हैं कि कुछ इलाकों में लोगों को तीसरे दिन पानी मिल रहा है। बुधवार को जनमंच के संयोजक भगवान रावत, सह संयोजक सुबोध बिष्ट और कोषाध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों में रह रहे लोगों की प्यास बुझाने के लिए शासन-प्रशासन ने विभिन्न पेयजल योजना बनाई है। वर्तमान में इन योजनाओं की 16 एमएलडी पानी की क्षमता है। जबकि आबादी के लिहाज से 12 एमएलडी पानी ही पर्याप्त है, लेकिन क्षमता से अधिक पानी होने के बावजूद भी लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। इसका कारण पानी के संचय के लिए पर्याप्त पेयजल टैंक न होना है। इस दौरान उन्होंने डीएम से पेयजल टैंक निर्माण की मांग की है, ताकि लोगों को पानी संकट से निजात मिल सके। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन योजना के तहत घर-घर नल से जल योजना पर भी अनियमितता का आरोप लगाया है और डीएम से जांच की मांग की है।