रेलवे पुल पर लटका मिला वृद्ध का शव

रुड़की। गंगनहर स्थित रेलवे पुल पर एक शव लटका हुआ मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रुड़की में सुबह टहलने निकले लोगों ने एक शव रुड़की रेलवे स्टेशन के समीप पुल पर गंगनहर के बीच लटका हुआ देखा। सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी के जवानों ने जांच की। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि मृतक चलती ट्रेन से नीचे गिरा होगा और लोहे के पिलरों से टकराकर उसकी मौत हो गई। वह पीलर में फंसकर नीचे की ओर लटक गया। जीआरपी ने शिनाख्त करने का प्रयास किया गया लेकिन अभी पहचान नहीं हो पाई।