रायवाला में हुआ लाभार्थी मेले का आयोजन

ऋषिकेश। भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने प्रतीतनगर, रायवाला में लाभार्थी मेले का आयोजन किया। इसमें लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। रविवार को कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा डॉ. स्वराज विद्वान ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में गरीबों और असहाय लोगों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जनधन खाता, शौचालय निर्माण, और करोनाकाल में मुफ्त राशन के साथ-साथ ही मुफ्त वैक्सीन भी लगाई गई। इसका लोगों को बहुत फायदा हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं को अब लाभार्थियों से मुलाकात करनी है और उन्हें उठाए गए लाभ के विषय में याद दिलाना है। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करानी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशन और संचालन जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा विजेंद्र मोघा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कमल कुमार, जितेंद्र भारती , बबीता, कमल कुमार, मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट, जिला मंत्री गणेश सिंह रावत, अंकित, अनीता, राधेश्याम जाटव, अनिल भगवाधारी, आरती, अंकुश, रीना पासवान, प्रेमनाथ राव आदि उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!