पुरानी पेंशन बहाली को गैरसैंण कूच करेंगे कर्मचारी

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड, गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगा। 13 मार्च को घेराव किया जाएगा।  मोर्चा की ऑनलाइन बैठक में विधानसभा घेराव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कर्मचारियों ने कहा कि वे इस तरह के आंदोलनों के पक्ष में नहीं हैं। इसके लिए सरकार उन्हें विवश कर रही है। पुरानी पेंशन बहाली को न तो कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। न ही कोई सकारात्मक आश्वासन दिया जा रहा है। कहा कि पेंशन कर्मचारियों का हक है। जब देश के कई राज्यों में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है तो उत्तराखंड के कर्मचारियों को क्यों इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है।
कहा कि जब एक दिन के विधायक, सांसद को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है। उन्हें तमाम सुविधाएं देते हुए करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। कर्मचारियों को 30 से 35 वर्षों तक सरकारी सेवा के बाद भी पेंशन से दूर रखा जा रहा है। नई पेंशन स्कीम में सिर्फ दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लगातार आंदोलन जारी रखे जाएंगे। एक मई को मजदूर दिवस पर संसद तक मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह फर्स्वाण, महासचिव नरेश कुमार भट्ट, राजीव उनियाल, अशोक कुमार, अनसूया जुगराण, बृजमोहन रावत, दीप जोशी, हिमांशु, ज्योति नौटियाल, मसंत सिंह, प्रदीप नेगी, शीतल शाह, वीर सिंह, ऋषि सिंह, मंजू पुरोहित, लक्ष्मी नेगी, रणवीर सिंह सिन्धवाल, सतीश कुमार, सतीश चौधरी, अंजू शर्मा, रश्मि गौड़, अवधेश कुमार, अजीत नेगी, बबीता रानी, सुभाष देवलियाल अनूप पुजारी, मोहन राठौर मौजूद रहे।


शेयर करें