पुनाड़ में भालू और सुअरों ने खेती को किया बर्बाद

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मुख्यालय स्थित पुनाड़ गांव में इन दिनों एक बार फिर भालू का आतंक छाया हुआ है, वहीं सूअरों ने खेती को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। बीती संध्या गांव में भालू घरों के पास तक पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गांव में नियमित गश्त की मांग की है, ताकि भालू को आबादी से दूर भगाया जा सके। साथ ही उन्होंने सूअरों से फसलों को बचाने के लिए भी प्रभावी कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गांव में भालू दिखाई दे रहा है।
हालांकि, कुछ समय के लिए वन विभाग की गश्त और ग्रामीणों की सतर्कता के चलते भालू नहीं दिखा, लेकिन अब फिर से गांव में उसकी मौजूदगी देखी गई है। मंगलवार शाम को पुनाड़ निवासी राकेश नौटियाल के घर के पास भालू घूमता नजर आया। इसे देखकर लोगों ने पटाखे फोड़कर उसे भगाने की कोशिश की, जिसके बाद भालू गांव के ऊपरी इलाकों की ओर चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि अब लोग रात में घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा सेमवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेखा सेमवाल, शैलेंद्र भारती, राकेश नौटियाल सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि भालू के डर से रात्रि में जनजीवन ठप हो गया है। साथ ही धान की खेती सूअरों ने पूरी तरह बर्बाद कर दी है और फलदार वृक्षों को भी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।