प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वालों पर हुई चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम चन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को वाहनों में मोडिफाईड साईलेंसर व प्रेशर हार्न का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। गुरुवार को प्रभारी इंटरसैप्टर अयूब अली द्वारा हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल ललित बिष्ट के साथ की जा रही चेकिंग के दौरान वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर 03 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा वाहनों में लगे प्रेशर हार्न निकलवाए गए। इसके अतिरिक्त नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर अल्कोहोल ब्रेथ एनालाइजर से भी चेंकिग की जा रही है।


Exit mobile version