अल्मोड़ा के कमल और नमिता का स्टार्टअप ‘बाबा ऐग्रोटेक’ स्टार्ट-अप उत्तराखण्ड ग्रांड चैलेंज विजेता घोषित

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के कमल पाण्डे एवम नमिता टम्टा के स्टार्टअप बाबा ऐग्रोटेक को कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में इनोवेटिव प्रयास के लिए स्टार्टअप उत्तराखण्ड ग्रांड चैलेंज विजेता घोषित किया गया है। उनको यह पुरुस्कार उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 50 हजार की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य कई घोषणाओं के रुप मे दिया गया। उत्तराखण्ड सरकार,उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप उत्तराखण्ड द्वारा “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इनोवेटिव स्टार्ट अप को उद्यम के रुप मे आगे बढाने की इसी कड़ी मे वर्ष 2022 मे प्रदेश के 10 अलग अलग उद्यम को सम्मानित किया गया।

आपको बताते चलें कि अल्मोड़ा के युवा उद्यमी कमल एवं नमिता द्वारा यह स्टार्टअप 2020 मे लॉकडाउन समाप्ति के बाद अल्मोड़ा के पपरशैली में शुरू किया गया। विगत 2 वर्षों से इनके द्वारा औषधीय मशरूम के प्रचार प्रसार एवम खाद्य प्रसंस्करण में नए प्रयासों के लिए विभिन्न स्तरों में सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें से 2021 मे अंतराष्ट्रीय मशरूम फेस्टिवल में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, जिले में औषधीय मशरूम के क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए कृषि मंत्री द्वारा 2022 मे किसान सम्मान किया गया।
मूलतः अल्मोड़ा निवासी कमल पाण्डे पेशे से आईटी इंजीनियर और वर्तमान में गुड़गांव की एक एमएनसी में वर्क फ्रॉम होम के साथ साथ स्वरोजगार भी कर रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा निवासी नमिता टम्टा सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी की फाइन आर्ट्स के अंतिम वर्ष की छात्रा है और साथ ही साथ कृषि एवम खाद्य प्रसंस्करण में महिलाओं को ट्रेनिंग भी दे रही हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर मोहन उप्रेती शोध समिति के अध्यक्ष हेमन्त कुमार जोशी, सीबीसी से कल्याण मनकोटी, सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डा० पी. एस. नेगी, देवेन्द्र कुमार टम्टा एवं गीता जोशी आदि ने हर्ष जताया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version