प्रेमी ने करवाए पैसे खर्च तो प्रेमिका ने प्रेमी की बीच बाजार उतारी इज्जत

हल्द्वानी। प्यार में लोग क्या क्या करने को तैयार हो जाते हैं। कोई घर छोड़ देता है तो कोई दुनिया। प्रेमी एक दूसरे के लिए क्या करने को तैयार नहीं रहते। पर जो वाकया घटित हुआ वह कुछ उलट है। जहां प्रेमी को प्रेमिका के पैसे खर्च कराना भारी पड़ गया। हालात हंगामे तक पहुंच गये। प्रेमिका ने रोडवेज स्टेशन हंगामा काट दिया। उसका आरोप है कि प्रेमी ने होटल और खाने का भुगतान उसी से करा दिया था। मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

हुआ यह कि सोमवार शाम शहर के रोडवेज स्टेशन के पास नैनीताल रोड पर एक युवती अपने साथ के युवक पर बुरी तरह से बौंखला रही थी। पास ही स्थित पुलिस कोतवाली तक उसके चीखने की आवाज पहुंची तो पुलिस कर्मियों के साथ राहगीरों का भी कौतूहलवश जमावड़ा लग गया। डीडीहाट निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी, इसके बाद गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया कि सोमवार को होने वाली एसएससी की परीक्षा देने के लिए वह रविवार शाम प्रेमी के साथ कार से हल्द्वानी आई थी। रात को दोनों होटल के एक कमरे में साथ ठहरे।

उसका आरोप था कि यहां खाने और रहने का भुगतान प्रेमी ने उसी से करा दिया। इस बात पर ही वह अपने प्रेमी से झगड़ रही थी। दौरान दोनों में झड़प होने लगी, जिससे मौके पर लोगों की भी उमड़ पड़ी। हंगामा बढने पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई, जहां दोनों को समझाकर और दोनों के खिलाफ कार्रवाई का भय दिखाकर उन्हें शांत कराया और पहले शांति से परीक्षा दे लेने की नसीहत दी और चेतावनी देकर छोड़ दिया।

error: Share this page as it is...!!!!