प्रेमी ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दी धमकी

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र की महिला ने एक युवक पर अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अनुसार गदरपुर निवासी एक युवक शहर में ही नौकरी करता है। युवक से परिचय होने के बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। अब वह युवक के साथ नहीं रहना चाहती। मगर युवक की ओर से उसके साथ रहने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। आए दिन युवक उसे फोन पर गाली गलौज कर अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर झगड़पुरी गदरपुर निवासी फरमान के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।


Exit mobile version