श्रीनगर स्थित प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

श्रीनगर गढ़वाल।  तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिह रावत ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि गुरुवार को श्रीनगर स्थित प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के प्रशासनिक भवन का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। 4 करोड़ 92 लाख 33 हजार की लागत से निर्मित होने वाले इस तिमंजिले भवन का निर्माण कार्य 18 माह में पूर्ण किया जाएगा। भवन निर्माण होने पर निदेशालय को अपना स्थायी भवन मिल जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यदाई संस्था पेयजल निगम पौड़ी निर्धारित समय पर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करने व निर्माणाधीन भवन में शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि श्रीनगर स्थिति प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी, जिससे छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने समस्त पॉलिटेक्निकों में संपूर्ण सुविधाएं विकसित किए जाने व प्रदेश में एकीकृत तकनीकी कॉलेज खोला जाएगा। मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश का दूसरे नंबर श्रीनगर पॉलिटेक्निक है। जहां पठन-पाठन के क्षेत्र में विभिन्न तरह की सुविधा छात्र-छात्राओं को दी गई है। इस दौरान उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री से पॉलिटेक्निक में रिक्त पदों पर भर्ती व राजकीय पॉलिटेक्निक पाबौ में विभिन्न तकनीकी कोर्स खोले जाने की बात कही। उन्होंने आम जनमानस से वेक्सीनेशन की तीसरी डोज लगाने की अपील भी की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, निदेशक तकनीकी शिक्षा हरि सिंह, उपनिदेशक/प्रधानाचार्य एसके वर्मा, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, डीएफओ मुकेश कुमार, ईई पेयजल निगम नवनीत कटारिया, एई अरविंद सुंडली आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!