प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग

नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग जा रही है। अब अगर सरकार ने जिले बनाने की ओर कदम उठाये हैं, तो प्रतापनगर को हरहाल में जिला बनाया जाना चाहिए। विधायक प्रतापनगर नेगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रतापनगर टिहरी बांध के झील बनने के बाद वैसे ही अलग-थलग पड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय नई टिहरी आने में लोगों को काफी लंबी दूरी तय करने के साथ ही आवागमन की तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। कहा कि आम लोगों की परेशानियों व प्रदेश में विकास की छोटी इकाइयों का गठन करते हुए प्रतापनगर को जिला बनाया जाना जरूरी है। यहां का जनमानस निरंतर दशकों से प्रतापनगर जिले की मांग कर रहा है। आज के दौर में प्रतापनगर को जिला बनाये जाने की जरूरत है। इसलिए प्रतापनगर को जिला बनाने काम प्रदेश सरकार करें। दूसरी ओर प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख ने भी प्रतापनगर को जिला बनाये जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जिला बनने से ही प्रतापनगर के दूरस्थ गांवों का विकास संभव हो पाएगा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, मान सिंह रौतेला, पूर्व जिपंस मुरारी लाल खंडवाल, महेश जोशी आदि ने भी प्रतापनगर को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से जिला बनाने की पुरजोर मांग की है।


शेयर करें