प्रधानों ने सीडीओ से की ब्लॉक मिशन मैनेजर की शिकायत

विकासनगर(आरएनएस)। प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने चकराता ब्लॉक के ब्लॉक मिशन मैनेजर पर विकास कार्य में अड़चन डालने और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यव्यहार का आरोप लगाया है। संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कमठान को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को सौंपे ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संविदा पर फेडीज निवासी पूजा गौड़ को ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) के पद पर तैनात किया गया है। कहा कि मैनेजर जनजाति समुदाय से नहीं है। बीएमएम का कार्य महिला स्वयं सहायता समूह का संचालन करना है, जिससे आरक्षित वर्ग की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कहा कि बीएमएम कभी -कभार ब्लाक में आती हैं। अधिकांश समय देहरादून रहती हैं। आरोप लगाया कि वह ग्राम पंचायतों के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप कर ग्रामीण विकास में अड़चनें पैदा कर रही हैं। प्रधान संगठन का आरोप है कि बीएमएम ब्लॉक कार्यालय और अन्य विभागों में खुद और परिजनों की ओर से आरटीआई लगाकर सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर रही हैं। कहा कि वह फेडिज कपसाड़ वेलफेयर एसोसिएशन नामक की एक संस्था के लेटर पैड का प्रयोग कर विभिन्न विभागों में आरटीआई लगाकर अधिकारियों पर दबाव बना रही हैं। प्रधान संगठन ने सीडीओ से अनुरोध किया है कि बीएमएम की जांच कर उनके सभी कार्यों की समीक्षा की जाए। ज्ञापन की प्रति विधायक प्रीतम सिंह, मुख्य सचिव उत्तराखंड, डीएम देहरादून, जिला विकास अधिकारी देहरादून, एसडीएम चकराता और खंड विकास अधिकारी चकराता को भी भेजी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष प्रधान संगठन दलीप सिंह तोमर, महासचिव हरीश राजगुरु, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम पंवार, नवप्रभात बिजल्वाण, केशर, नेपाल राणा, प्रधान पेनुवा, विनीता, सदस्य जिला पंचायत बिरनाड संतोषी, प्रधान कुणा रीता आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version