घर से लापता किशोरी का शव संदिग्ध हालात में बरामद

विकासनगर। घर से लापता किशोरी का शव संदिग्ध हालात में बरामद
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीमावाला निवासी एक महिला ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी बिना बताये अचानक घर से लापता हो गयी। पुलिस ने मामले में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जिसका शव शनिवार को शक्ति नहर में ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद हुआ। किशोरी ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर नहर में फेंका गया है, इसको लेकर संदेह बना हुआ है। पुलिस मौत के कारणों की जांच करने में जुटी है।
पुष्पा देवी पत्नी बालिस्टर, निवासी भीमवाला ने विकासनगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार सुबह को उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी सुबह सुबह घर में किसी को कुछ भी बताये बिना लापता हो गयी। जिसकी सभी जगह नातेदारी रिश्तेदारी में पता किया, लेकिन कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू की। शनिवार दोपहर में ढकरानी बांध परियोजना के यूजेवीएनएल कर्मियों ने पुलिस को इंटैक पर शव होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इंटैक से शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त लापता किशोरी साक्षी (15) पुत्री बालिस्टर के रूप में की गयी। कोतवाल प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि किशोरी के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कहा कि किशोरी ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर नहर में फेंका गया है, इसकी जांच की जा रही है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।


Exit mobile version