28/04/2025
नाबालिग से शादी कर साथ रखने के आरोप में मुकदमा

काशीपुर(आरएनएस)। एक व्यक्ति ने युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहल फुसला कर उसके साथ गैरकानूनी तरीके से विवाह कर उसे अपने साथ रखने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 26 अप्रैल को घर से बिना बताए चली गई। इस दौरान पता चला कि उसकी पुत्री को नरखेड़ा बाजपुर निवासी कृष्णा अपने साथ ले गया तथा गैर कानूनी तरीके से उसके साथ विवाह कर अपने साथ में रखा हुआ है। पिता ने कृष्णा व उसके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।