ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी में 28 टीमें करेंगी प्रतिभाग

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 14 दिसंबर से देहरादून में शुरू होने जा रही तीरंदाजी चैंपियनशिप में देशभर से 28 टीमें प्रतिभाग करेंगी। आयोजन को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तराखंड पहली बार ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तिसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, झारखण्ड, महाराष्ट्र, मनिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैण्ड, गुजरात, उत्तराखण्ड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल्स की टीमें हिस्सा लेंगी। अखिल भारतीय पुलिस खेलों का पहला संस्करण 1951 में आयोजित किया गया था। तीरंदाजी को वर्ष 2013 में वार्षिक पुलिस खेलों की सूची में शामिल किया गया।


Exit mobile version