प्रभारी मंत्री ने किया बेस अस्पताल का किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। जिले के प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने यहां बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री दास ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा कि इस अस्पताल का संचालन जल्द शुरू होगा। शासन स्तर पर पद सृजित करने की कार्यवाही चल रही है। सोमवार को प्रभारी मंत्री दास लुन्ठ्यूडा स्थित नवनिर्मित बेस अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे। उन्होंने वहां अब तक किए गये कार्यों को देखा। दास ने निरीक्षण के बाद कहा कि इस अस्पताल का संचालन शीघ्र शुरू होगा। उन्होंने मामले में मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। इसके बाद उन्होंने यहां एक संक्षिप्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सीमांत का विकास तेजी से किया जाएगा। हवाई सेवा से विमान सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नवंबर में राज्य स्थापना दिवस से पहले 20 सीटर विमान से सेवा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां से 72 सीटर विमान से सेवा शुरू हो सके, इसके लिए भी कवायद चल रही है। मुख्य सचिव ने भी एक दिन पहले इस हवाई पट्टी के संचालन को लेकर यहां का निरीक्षण किया था। उन्होंने सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की बाधा को गंभीर बताते हुए कहा कि उन्होंने मामले में संबंधित मंत्री और सचिव से बात की है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के भवनों को लेकर भी वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। अन्य दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ डीएम डॉ. आशीष चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र वल्दिया सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


शेयर करें