पूर्व विधायक फर्स्वाण ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
बागेश्वर। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। काण्डा क्षेत्र में कालिका मंदिर के पास काण्डेकन्याल गांव में गैस गोदाम से ऊपर खड़िया खदान पट्टा धारक की लापरवाही से नरेश राम, तुलसी देवी और बबलू के आवासीय मकान में रात को मलवा आ गया है। साथ ही काण्डा भाकड़ पन्त मोटर मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार खडिय़ा पट्टा धारक को नुकसान के सम्बन्ध में सूचित भी किया गया। लेकिन प्रशासन का सहयोग न मिलने से आए दिन अप्रिय घटना हो रही हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दीपक काण्डपाल, केवलानंद पाण्डे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, जीवन धपोला, पंकज कुमार आदि युवा कांग्रेस के साथी लगातार क्षेत्र में राहत देने का काम और हौसला अफजाई कर रहे हैं। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि कांडे कन्याल में खड़िया खनन की वजह से मकानों में मलवा आने के कारण खतरे की जद में आए नरेश राम, कमलेश कुमार, नवीन राम पंचायत भवन में रहने को मजबूर हैं। स्कूल जाने का रास्ता पूरी तरह टूट गया है और भाकड़ पंत ससौला मोटर मार्ग भी टूट चुका है। मां कालिका का मंदिर, कांडा बाजार सब खतरे की जद में आ गए हैं। गैस गोदाम भी खतरे की जद में आ चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार अपनी कार्यशैली सुधारें तथा प्रभावितों को राहत दे।