पूर्व सैनिक बोले, पेंशन की विसंगतियां दूर हों

पौड़ी। पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी ने वन रैंक वन पेंशन में पूर्व सैनिकों के साथ हुई विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई है। संगठन ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। सोमवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सचिव राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन में पूरा लाभ आफिसर वर्ग को दिया गया है जबकि नायब सूबेदार, सूबेदार मेजर व आर्नेरी ले कैप्टन को कोई लाभ नहीं मिला है। जिससे उनमें नाराजगी बनी हुई है। कहा कि समय रहते इन विंसगितियों को नहीं सुधारा गया तो आने वाले समय में आफिसर व जवानों के बीच का ये अंतर जमीन आसमान का रहेगा। जिससे जवान व जेसीओ वर्ग हमेशा अपने को ठगा महसूस करेगा। इस मौके पर कल्याण सिंह, सुरेंद्र सिंह रावत, बकुल सिंह, संतन सिंह आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!