अल्मोड़ा पुलिस ने 09 माह से लापता नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

[smartslider3 slider='2']

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति चन्दन सिंह द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उसका नाबालिग पुत्र (15 वर्ष) 29 मई 2022 से घर से बिना बताये कहीं चले गया है जिसकी हमने काफी खोजबीन कर ली लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। नाबालिग बालक के गुमशुदगी के इस मामले में तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज की गयी।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु काफी प्रयास कर सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई परन्तु कोई सटीक लोकेशन न होने के कारण बालक को खोजना टेड़ी खीर साबित हो रहा था।
सीओ अल्मोड़ा/नोडल अधिकारी एएचटीयू विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू अल्मोड़ा अशोक धनकड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु निरन्तर प्रयासरत रहकर ठोस सुरागरसी पतारसी व सूचना संकलन से सटीक जानकारी जुटाकर नाबालिग बालक को 26 फरवरी को हल्द्वानी बालाजी विहार से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अपने घर को चिराग को लगभग 9 महीने बाद सकुशल वापस पाकर परिजन काफी प्रसन्न हुए, परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। यहाँ पुलिस टीम में डीसीआरबी प्रभारी बलवीर सिंह और कांस्टेबल सुरेश गिरी शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is