पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पाल गिरफ्तार

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने पूर्व दर्जामंत्री हरीश पाल को गिरफ्तार किया है। हरीश के खिलाफ न्यायालय की ओर से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एनडी तिवारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे सीएमटी कॉलोनी, डहरिया निवासी हरीश पाल ‌के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना, बंधक बनाने और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के मुताबिक इस दौरान न्यायालय की ओर से तमाम नोटिस जारी किए जाने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद न्यायालय ने हरीश पाल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। पुलिस के मुताबिक हरीश पाल को रविवार रात हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।